December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पुलिस या सरकारी दफ्तर में क्षतिग्रस्‍त तिरंगा जमा करा सकते हैं- प्रशासन ने किए खास इंतजाम।

बस्‍ती; घर-घर तिरंगा अभियान के बाद अब राष्‍ट्रीय ध्‍वज को ससम्‍मान और सुरक्षित ढंग से रखे जाने को लेकर प्रशासन सचेत हो गया। यूपी के बस्‍ती में जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय ध्वज को किसी प्रकार की क्षति होने पर सरकारी कार्यालयों में जमा करवाने का इंतजाम किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी नागरिक को किसी स्थान पर क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय ध्वज मिलता है, तो उसे निकट के सरकारी कार्यालय में जमा कर दें। राष्‍ट्रीय ध्‍वज को कहीं इधर-उधर ना फेंके और ना ही निस्‍तारण करने का प्रयास करें।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के निस्‍तारण की एक प्रक्रिया होती है। उन्‍होंने कहा कि नागरिक अपने घरों पर फहराए गए राष्‍ट्रीय ध्‍वज को घर पर सुरक्षित रख लें। वे आजादी के सौ वर्ष पूरा होने पर इसे फहरा सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि सभी नागरिक तिरंगे को सम्मान पूर्वक उतार कर अपने घरों में सुरक्षित रख लें। डीएम ने बताया कि क्षति‍ग्रस्त तिरंगा जमा करवाने के लिए जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में अलग से एक काउंटर लगाने का निर्देश दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकारी कार्यालयों के साथ ही आम नागरिकों ने भी अपने घरों पर तिरंगा फहराया है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा संभव है कि किसी स्थान पर क्षति‍ग्रस्त तिरंगा पड़ा मिल जाए। उन्‍होंने अपील की कि जो भी नागरिक इसे पाए, उसे निकट के सरकारी दफ्तर में जमा कर दें। इसके लिए विभिन्‍न कार्यालयों जैसे तहसील, ब्लॉक, थाना, नगरपालिका, नगरपंचायत कार्यालयों में काउंटर लगाने का निर्देश दिया गया है। विभिन्‍न कार्यालयों में इक्‍ट्ठा करके सम्मान पूर्वक एक साथ निस्‍तारण किया जाएगा।

news