December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बिग बैश लीग छोड़ सकती हैं स्मृति मंधाना

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना महिला बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले सकती हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खुद को बेस्ट शेप में रखने के लिए और अपने वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए वह यह फैसला ले सकती हैं। वनडे वर्ल्ड कप से पहले फरवरी से मंधाना लगातार क्रिकेट खेल रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद मंधाना यूके में ही रुकी थीं और द हंड्रेड का हिस्सा बनी थीं। मंधाना इस समय इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। मंधाना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेंटल पार्ट से ज्यादा यह इस बारे में है कि आप फिजिकल तौर पर खुद को कैसे फिट रखते हैं। बिल्कुल, मैं महिला बिग बैश लीग से अपना नाम वापस लेने के बारे में सोच रही हूं। मैं भारत के लिए नहीं खेलने का जोखिम नहीं ले सकती या फिर जब मौका मिले से जब मौका मिले तो चोटिल नहीं होना चाहती। मैं भारत के लिए खेलती हूं क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में मैं अपना 100 फीसदी देना चाहती हूं।’ मंधाना ने कहा, ‘इसीलिए मैं बिग बैश लीग से अपना नाम वापस लेने के बारे में सोच रही हूं।’ मंधाना ने कोविड-19 के दौर में 12 महीने क्रिकेट नहीं खेला था और फिलहाल उन्हें अपने व्यस्त शेड्यूल से कोई दिक्कत नहीं है। मंधाना ने कहा, ‘मैं लगातार ट्रैवल कर रही हूं। वर्ल्ड कप के बाद से मैं अलग-अलग जगह खेल रही हूं। मैं खुद को समझाना चाहती हूं कि कोविड के समय हम क्रिकेट नहीं खेल पाए और हम सब ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
news