December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- गैर सैन्यकर्मी को सेना की लड़ाकू वर्दी, कॉम्बैट ड्रेस बेचने पर होगी कार्रवाई

देहरादून;   दुकान पर गैर सैन्यकर्मी को सेना की लड़ाकू वर्दी (कॉम्बैट ड्रेस) बेचने पर कार्रवाई होगी। इसे लेकर भारतीय सेना ने 25 से 27 सितंबर तक देहरादून और जोशीमठ में आर्मी इक्युपमेंट की दुकानों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया।

मिली जानकारी के अनुसार,   सेना में डिजिटल पैटर्न कॉम्बैट ड्रेस का जनवरी 2022 को लांच किया गया था। इसके संबंध में देहरादून के गढ़ी, डाकरा बाजार और पलटन बाजार में दुकानों का निरीक्षण किया गया। व्यापारियों को सेना की वर्दी से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। दुकानदारों को बताया गया कि सेना की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डिजिटल पैटर्न कॉम्बैट ड्रेस केवल सेवारत सैन्य कर्मियों के लिए अधिकृत है। सेवारत सैन्यकर्मियों के अलावा किसी व्यक्ति को ऐसी वर्दी पहनना अनाधिकृत है। भारतीय सेना के जवानों और स्थानीय पुलिस की टीम ने दुकानदारों से अनाधिकृत व्यक्तियों को किसी भी पैटर्न की लड़ाकू वर्दी नहीं बेचने की अपील की। पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की हिदायत दी।

 

news