उत्तराखंड; हाईकोर्ट की खंडपीठ (डबल बेंच) के आदेश से विधानसभा में तदर्थ आधार पर भर्ती 228 कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। खंडपीठ ने कर्मचारियों की बर्खास्तगी मामले में एकल पीठ के स्थगन आदेश को खारिज किया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने खंडपीठ के फैसले को न्याय की जीत बताया। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित कभी नहीं हो सकता। विधानसभा के हित, सदन की गरिमा और प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए भर्ती प्रकरण को अंतिम निर्णय तक लड़ा लाएगा।
News 24 x 7