उत्तराखंण्ड; आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाने से किसी भी व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य दस्तावेज संभाल कर रखने का झंझट नहीं रहेगा। अब तक प्रदेश के 28 लाख लोग आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) पर अपने स्वास्थ्य दस्तावेज सुरक्षित कर चुके हैं। अब उन्हें डिजिटल हेल्थ आईडी से एक क्लिक पर मेडिकल हिस्ट्री मिल जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) बनाया जाना है। उत्तराखंड में अब तक 28 लाख लोगों ने डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई है। आईडी बनने के बाद अब उन्हें स्वास्थ्य संबंधित जांच रिपोर्ट और डॉक्टर के परामर्श की पर्ची संभाल कर रखने की जरूरत नहीं है। देश के किसी भी अस्पताल में इलाज करने पर डिजिटल हेल्थ आईडी से व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री मिल जाएगी। जिससे इलाज करने वाले डॉक्टरों को पुरानी मेडिकल रिपोर्ट देख कर बीमारी को समझने में आसानी होगी।