December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मल्टी कनेक्टिविटी मॉडल के मंत्र पर उत्तराखंड नए सपनों की नई उड़ान भरने को बेताब !!

उत्तराखंड; बीते साल की खट्टी मीठी यादों और अच्छे बुरे अनुभवों से सीख लेते हुए उत्तराखंड नए वर्ष 2023 को नए सपनों की नई उड़ान भरने को बेताब है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मल्टी कनेक्टिविटी मॉडल के मंत्र पर उत्तराखंड नए साल से आगे बढ़ेगा। ऐसा राज्य की अवस्थापना विकास से जुड़ी योजनाओं की तैयारी देखकर लगता है। वर्ष 2023 में राज्य के सामाजिक, आर्थिक, अवस्थापना विकास की दिशा तय करने वाली प्रमुख महत्वाकांक्षी  योजनाओं की पड़ताल :

नए साल में ये नए कदम :

1.नीति आयोग की तर्ज पर  स्टेट इंस्टीटयूट फॉर इंपावरिंग ट्रांसफार्मिंग उत्तराखंड रूप में थिंक टैंक मिलेगा।

2. उत्तराखंड निवेश एवं अवस्थापना विकास का गठन होगा

3.15 स्थानों पर नए टाउनशिप बनेंगे, चरणबद्ध ढंग से काम शुरू होगा

4. हर 100 किमी पर एक ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना शुरू होगी

5.शहरी क्षेत्रों में साइकिल ट्रैक का निर्माण शुरू होगा

6. दुर्घटना संभावित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू होगा

7.शिक्षकों के लिए मास्टर ट्रेनर की पहचान होगी और उन्हें आईआईएम जैसे संस्थानों में प्रशिक्षण दिलाने का काम शुरू होगा।

8. सरकारी स्कूलों में पैरामीटर के हिसाब से फर्नीचर, पुस्तकालय, लैब, स्मार्ट क्लास विकसित करने पर काम शुरू होगा।

9. पर्वतारोहण की अनुमति के लिए नए साल से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा, इसके लिए अलग से पोर्टल बनेगा।

10. प्रदेश में नए साल से पीपीपी मोड पर या निजी विवि व संस्थानों के साथ ड्रोन स्कूल खोले जाएंगे।

news