December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- जी-20 के जरिए उत्तराखंड को वैश्विक पटल पर लाने का सुनहरा मौका, सीएम धामी बोले !!

उत्तराखंड;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिले के जिन गांव में जी-20 सम्मेलन की बैठक होनी है उनमें समय पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उत्तराखंड को वैश्विक पटल पर लाने के लिए यह हमारे पास सुनहरा मौका है। उस दौरान हम अपनी सांस्कृतिक विरासत, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, धार्मिक, पर्यटन स्थल लेकर अन्य विशिष्ट पहचान रखने की गतिविधियों की सभी जानकारी जुटाई जाए।

कलेक्ट्रेट पहुंचे सीएम ने स्वयं सहायता समूह के स्टॉलों का निरीक्षण कर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए जन समस्याओं के समाधान के लिए गांवों में चौपाल लगाने, तहसील दिवसों का नियमित आयोजन करने, 2024 तक राज्य को क्षय रोग से मुक्त करने, लोनिवि को खराब सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए।

news