December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- विकासनगर में हरबर्टपुर किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन की खनन सामग्री से भरे डंपर से टक्कर, दुर्घटना में हो गई मौत !!

देहरादून;  देहरादून के विकासनगर में हरबर्टपुर किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन संदीप त्यागी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार रात करीब दस बजे चेयरमैन अपनी कार से ढ़ालीपुर की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान द क्लाउड वैडिंग प्वाइंट के पास खनन सामग्री से भरे डंपर से उनकी कार टकरा गई। दुर्घटना के समय मौके पर एकत्रित हुए क्षेत्रवासियों ने कार में घायल अवस्था में पड़े चेयरमैन को हरबर्टपुर के लेहमन अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

हरबर्टपुर पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

news