भराड़ीसैंण; ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण में राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो गया। इस दौरान सदन के बाहर और भीतर विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल के पूरे भाषण के दौरान कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते रहे। आखिर में राज्यपाल को विपक्षी सदस्यों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी। इस पर विपक्षी सदस्य कुछ देर शांत हुए लेकिन उन्होंने फिर नारेबाजी शुरू कर दी। बजट पढ़ते समय राज्यपाल ने कई बार पानी पिया। इस बीच नेता सदन पुष्कर सिंह धामी के साथ सत्ता पक्ष के सभी सदस्यों ने बीच-बीच में जमकर मेज थपथपा कर विपक्षी सदस्यों के नारों की आवाज को दबाने की कोशिश की।
16 पन्नों के अभिभाषण में राज्यपाल ने धामी सरकार के भावी विकास का विजन रखा। उन्होंने कहा कि सरकार सशक्त उत्तराखंड के लिए काम कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के विश्वास के अनुरूप 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। आगामी पांच वर्षों में उत्तराखंड के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को दोगुना किया जाएगा।
विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अभिभाषण में विभागवार चल रही विकास योजनाओं को रखा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने के लिए सशक्त उत्तराखंड के विजन पर काम किया जा रहा है। नीति आयोग की तर्ज पर स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरिंग एंड ट्रांसफार्मिंग उत्तराखंड(सेतु) बनाया जा रहा है। राज्य के आर्थिक विकास को गति देने के लिए उत्तराखंड अवस्थापना निवेश विकास बोर्ड बनाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी ग्राम चौपाल में जा रहे हैं और उनके रात्रि प्रवास की नई पहल की गई है।