रामनगर; रामनगर में जी-20 सम्मेलन की बैठक के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर इमरजेंसी में मेहमानों को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से सीधा एम्स लाया जाएगा। एम्स से तीन सदस्यीय हेली इवेक्यूएशन टीम रामनगर के लिए रवाना हो गई है। टीम 28, 29 और 30 मार्च को रामनगर में ही रहेगी।
जी-20 के आयोजन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों गंभीर हैं। कुमाऊं मंडल के रामनगर में 28, 29 और 30 मार्च को जी-20 सम्मेलन की बैठक होनी है। यहां बैठक में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के लिए उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की गई है। हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के प्रभारी और हेली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स की हेली इवेक्यूएशन टीम को रामनगर भेजा गया है।