नई दिल्ली; राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी का कांग्रेस नेता हरीश रावत ने समर्थन किया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘ राहुल गांधी ने जो कहा है वो ऐतिहासिक तथ्य है। कांग्रेस ने भी वीर सावरकर का सम्मान एक स्वतंत्र सेनानी के रूप किया। इस मामले में कांग्रेस कोई हमलावर नहीं है ये सिर्फ एक ऐतिहासिक तथ्य है जो संदर्भ में है। हमारा उद्देश्य सिर्फ भाजपा को आईना दिखना है’।
हरीश रावत प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में गिरफ्तार : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोस सदस्यता रद्द करने के विरोध में नई दिल्ली में हुए प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुखर्जीनगर थाने ले जाया गया। नई दिल्ली में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की ओर से विरोध जताने के लिए मशाल जुलूस टाउन हॉल तक निकाला जाना था, लेकिन पुलिस की ओर से कांग्रेसियों को जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। मशाल जुलूस में शामिल उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए थे। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।