इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू); 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय तपोवन स्थित सभागार में हुआ। समारोह में 2794 शिक्षार्थियों को डिग्रियां बांटी गईं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की।
सोमवार को इग्नू के मुख्यालय और क्षेत्रीय केंद्रों पर दीक्षांत समारोह एक साथ सम्पन्न हुआ। मुख्यालय के कार्यक्रम का ऑनलाइन माध्यम से प्रसारण क्षेत्रीय केंद्र पर भी देखा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि इग्नू दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है। यह देश, विदेश में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। उत्तराखंड के हर जिले में इग्नू के केंद्र स्थित हैं। जहां हर साल बड़ी संख्या में छात्र पंजीकृत होते हैं।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने कहा कि क्षेत्रीय केंद्र के 2794 शिक्षार्थियों को उपाधि दी गई। इनमें 1415 स्नातक डिग्री कार्यक्रम, 952 स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम, 297 स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम, 50 डिप्लोमा कार्यक्रम और 80 प्रमाणपत्र कार्यक्रम के शिक्षार्थी शामिल रहे। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में करीब पांच प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि इग्नू की ओर से जेल बंदियों को निशुल्क शिक्षा, आकाशदीप और ज्ञानदीप परियोजनाओं के तहत देश के सशस्त्र एवं सुरक्षा बलों को उच्च शिक्षा दी जा रही है। दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने भी शिरकत की।