नई दिल्ली; काशी विश्वनाथ व उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की भांति हर की पैड़ी हरिद्वार व ऋषिकेश कॉरिडोर बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें इस योजना से अवगत करा दिया है। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चमोली जिले के मूसा पानी स्थल को विकसित किए जाने की जानकारी भी पीएम को दी। इस स्थान को गुजरात के नडाबेट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
नई दिल्ली में हुई मुलाकात में सीएम धामी ने पीएम मोदी को राज्य की नई पर्यटन नीति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर बसे माणा गांव से लगभग 5 किमी की दूरी पर मौजूद मूसा पानी स्थान में व्यू प्वाइंट बनाया जाएगा। इससे देश दुनिया से पर्यटन सीमा दर्शन के लिए मूसा पानी आएंगे।
इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में स्कंद पुराण में उल्लेखित मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत सर्किट के रूप में 48 मंदिरों व गुरुद्वारों को चिन्हित किया गया है। जिसमें प्रथम चरण में 16 मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अवस्थापना विकास की योजना बनाई जा रही है।