December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दून अस्पताल- कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियां परखने के लिए हुई मॉकड्रिल, स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में परखीं तैयारियां !!

दून अस्पताल; दून अस्पताल में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियां परखने के लिए मंगलवार को मॉकड्रिल हुई। सुबह से ही अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का इंतजार कर रहा था, लेकिन वह नहीं आए। दोपहर के समय स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने अस्पताल में तैयारियां परखीं।

दून अस्पताल के गेट नंबर एक के पास पुरानी इमरजेंसी में कोविड मरीजों के लिए 13 बेड का ट्रायज एरिया बनाया गया है। यहां से मरीज की स्थिति के मुताबिक आगे वार्ड में इलाज के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा आयुष्मान बिल्डिंग में पहले तल पर कोविड आईसीयू बनाया गया है। इसमें वेंटिलेटर के साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है।

कोविड नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर समेत ऑक्सीजन प्लांट भी चल रहे हैं। वेंटीलेटर और आईसीयू की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है।

कोविड मरीजों का हाल-चाल जाना : स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के आईसीयू, इमरजेंसी, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि कोविड आईसीयू में तीन संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने दूर से ही कोविड मरीजों का हाल-चाल भी जाना।

ये हैं व्यवस्थाएं :

– बेड – 30
– कोविड आईसीयू – 10 बेड
– वेंटिलेटर – 60
– ऑक्सीजन कंसंट्रेटर – 150
– ऑक्सीजन सिलिंडर – 370
– तीन हजार लीटर के तीन ऑक्सीजन प्लांट हैं। इससे तीन सौ मरीजों को लगातार ऑक्सीजन दी जा सकती है।
– 11 हजार लीटर का लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक (एलएमओ) भी है।
news