देहरादून; देहरादून में अभी तक डेंगू के कुल 22 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। डीएम सोनिका ने नगर निगम को डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रभावी तौर पर साफ-सफाई और फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। आशा, आंगनबाड़ी, नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश जारी किए।
कार्यदायी संस्थाओं से कहा गया, निर्माणाधीन स्थलों पर पानी न ठहरे, इसके प्रभावी उपाय करें। बाल विकास, पंचायतीराज और अन्य संबंधित विभागों को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने कहा, बरसात का मौसम शुरू हो गया है। मच्छरों के चलते डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने और जागरूक रहने को कहा गया है।