December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं हो गई शुरू, दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल !!

उत्तराखंड;  उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज मंगलवार से शुरू हो गई है। बारहवीं की सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक हिंदी और कृषि हिंदी का पेपर होगा, जबकि दसवीं का हिंदुस्तानी संगीत एवं टंकण की परीक्षा होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1,228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो लाख 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। शिक्षा निदेशक ने कहा, परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अपने पास पर्स और मोबाइल नहीं रख सकेंगे।

विभाग की ओर से इसे प्रतिबंधित किया गया है। बताया, परीक्षा केंद्रों से हर दिन उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए 13 मुख्य और 26 उप संकलन केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हर दिन परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जाएंगी। परीक्षाएं 16 मार्च 2024 तक आयोजित होंगी।

 

news