उत्तराखण्ड; हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने हाईकोर्ट शिफ्टिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्थगनादेश जारी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और मिष्ठान वितरण किया। बैठक में सुनील पुंडीर, राम सिंह बसेड़ा, भगवती पलड़िया, योगेश लोहनी, आदित्य शर्मा, योगेंद्र कुमार पाठक, आरपी पांडे, भरत भंडारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन के प्रदेश संयोजक हुकम सिंह कुंवर ने इसे जनभावनाओं की जीत बताया। बैठक में राज्य आंदोलनकारी बृज मोहन सिजवाली, अनिता बर्गली, भुवन तिवारी, दीपक रौतेला, केदार पलड़िया, बालम सिंह बिष्ट, जगमोहन चिलवाल आदि मौजूद रहे।
उत्तराखण्ड- नैनीताल से हाईकोर्ट को स्थानांतरित करने संबंधी आठ मई के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का आ गया स्टे !!
