December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

फिल्‍म अभिनेत्री कंगना रनौट वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर पहुंची

फिल्‍म अभिनेत्री कंगना रनौट वृंदावन में ठा. बांकेबिहारी जी का आशीर्वाद लेने शनिवार को पहुंची। उनकी एक झलक पाने को फैंस भी उमड़ पड़े। कार्यक्रम गोपनीय था, इसलिए पहले से किसी को खबर नहीं थी। कंगना के आने की खबर तेजी से फैलती गई और अच्‍छी खासी बांकेबिहारी मंदिर पर जुट गई है।

हिमाचल प्रदेश में किसानों के घेरे में आने के बाद शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा पहुंची फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट ने बांके बिहारी का दर्शन किया। इसके बाद कार में बैठे-बैठे ही मीडिया से बात की। कंगना ने कहा कि इस देश में जो भी राष्ट्रवादी हैं, मैं उसके लिए चुनाव प्रचार करूंगी। मैं किसी पार्टी से संबंध नहीं रखती हूं।

इधर अक्‍सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वालीं कंगना की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को भी खासी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। कंगना पहली बार ब्रज क्षेत्र में आई हैं। सुरक्षा घेरे के बीच उन्‍हें मंदिर परिसर में ले जाया गया है, जहां महंत उन्‍हें पूजा अर्चना करा रहे हैं। दूसरी तरफ मंदिर के बाहर लोग जमा हैं कि जब कंगना बाहर निकलें तो वे उनके साथ एक फोटो करा सकें।

news