ऋषिकेश मार्ग के सात मोड़ अब पुरानी बात हो जाएंगे । देहरादून से ऋषिकेश के रास्ते में यूं तो मार्ग सीधा ही है मगर बीच में एक के बाद एक सात मोड़ आने से इस जगह का नाम साथ मोड़ पड़ गया। अधिकांश यात्री सात मोड़ को एक लैंड मार्क की तरह प्रयोग करते हैं कि सात मोड़ पार कर लिया ,सात मोड़ पर हैं या सात मोड़ पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से यह सात मोड़ काफी प्रसिद्ध है अभी तक यह मार्ग राज्य सरकार के अधीन था पर अब नटराज चौक से भानियावाला तकरीबन 20 किलोमीटर का भाग राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन आने से अब इस मार्ग को फोरलेन किया जाएगा तथा सा मोड़ पर संकरे मोड़ो को मानकों के मुताबिक दुरुस्त किया जाएगा अभी वर्तमान में 7 मोड़ पर चढ़ाई व तीव्र ढलान होने से वहां वाहन दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है पर अब मानकों के अनुरूप सड़क बनने से वहां एक्सीडेंट का खतरा भी कम हो जाएगा।
News 24 x 7