May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड के जोलीग्रांट पहुंचे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन

देहरादून। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। बिग बी को देखने के लिए यहां फैंस का तांता लग गया। इस दौरान उनके लिए बेहद कड़ी सुरक्षा रही। मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन नरेंद्रनगर आनंदा होटल गए हैं।

अमिताभ बच्चन के उत्तराखंड पहुंचने की खबर मिलने से यहां उनके फैंस बेहद उत्साहित है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन यहां किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे हैं। वह चार्टर प्लेन से पहुंचे। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच अनुमान है की नरेंद्रनगर आनंदा होटल गए। प्रसंशक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहे। बता दें, कि इससे पहले भी बिग बी उत्तराखंड आए हैं। वह आनंदा होटल में ही रुके।

news