देहारादून। उत्तराखंड में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं मंे दंपति समेत तीन लोगांे की मौत हो गयी। इनमें एक दुर्घटना रूद्रप्रयाग जिले में हुई जबकि दूसरी किच्छा हल्द्वानी रोडपर हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर सकनिधार के समीप एक कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में रुद्रप्रयाग के बीना गांव निवासी जयवीर राणा की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर किच्छा उधम सिंह नगर हल्द्वानी रोड पर तीसरे मिल के पास दो कारों की भिड़ंत होने हादसे में दंपती की जान चली गई। पहली घटना मंे रुद्रप्रयाग के बीना गांव निवासी जयवीर राणा ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से निकाला।
वहीं एक अन्य घटना में किच्छा उधम सिंह नगर हल्द्वानी रोड पर तीसरे मिल के पास दो कारों की टक्कर में दंपती की मौत हो गई। हादसे में मृत अमित सक्सेना 46 पुत्र सतीश चंद्र सक्सेना निवासी नई कॉलोनी जवाहर नगर की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह बरेली जा रहा था। दुर्घटना में सचिन सक्सेना की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी दीप्ति सक्सेना 41 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।