December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

राह चलते बुजुर्ग महिलाओं से झपटा मार चैन स्केचिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

राह चलते बुजुर्ग महिलाओं से झपटा मार चैन स्केचिंग करने वाला अभियुक्त एक्टिवा सहित लूट की चैन सहित गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया

देहारादून। गत 24-03-2022 को शिकायत कर्ता श्रीमती आशा महंत निवासी 199/I इंजीनियरिंग एनक्लेव जीएमएस रोड थाना वसंत विहार देहरादून ने थाना बसंत बिहार पर आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 22.03.2022 की सुबह लगभग समय 8:15 बजे ०२ लडके जो काले रंग की स्कूटी पर सवार थे ने अचानक से मेरे गले में पहनी सोने की चैन छीन कर भाग जाने के संबंध मे दी गई। 

इस पर शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अविलंब अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गई। चैन लूट की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निर्देश निर्गत किए गए पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के प्रवेक्षण मे थानाध्यक्ष बसंत बिहार तथा एसओजी नगर प्रभारी देहरादून द्वारा चैन झपटामार की गिरफ्तारी हेतु तत्काल संयुक्त रुप से पुलिस टीम का गठन करते हुए निर्देश दिए गए I

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से आस पास के सीसीटीवी कैमरो से एवम पीडिता द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27-03-22 को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कन्हैया चौक से शिकायतकर्ता की लूटी गई सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी सहित एक अभियुक्त अमन यादव पुत्र कपिल यादव निवासी रौतेला की दुकान ऋषि विहार थाना वसंत विहार देहरादून* को गिरफ्तार कर शिकायतकर्ता की चैन लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया I अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

news