ऊधमसिंह नगर । गेहूं काटने गए सुबह सवेरे एक किसान को शेर ने अपना निवाला बनाया है। घटना के बाद से किसानों में दहशत का माहौल होने के साथ ही वन विभाग के कर्मियों के खिलाफ भारी आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
प्राप्त समाचार के अनुसार ऊधमसिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के कासमपुर गांव में गेहूं काटने के लिए 45 वर्षीय किसान को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया है।
मामला सुबह सवेरे लगभग 5:00 बजे का है। घटना तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के काशीपुर रेंज की है। शेर द्वारा किसान को निवाला बनाए जाने के बाद से लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है की सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम समय पर मौके में नहीं पहुँची। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वन विभाग लोगों की सुरक्षा को लेकर कितना संजीदा और चौंकन्ना है। लोगों में घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है।