December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

रायवाला पुलिस द्वारा शराब तस्कर को मय वाहन किया गिरफ्तार

रायवाला पुलिस द्वारा शराब तस्कर को मय वाहन किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष रायवाला भुवनचंद्र पुजारी के निकट पर्यवेक्षण मे उच्चाधिकारीगणो के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार शराब तस्करों के ठिकानों, बिक्री वाले स्थानों पर दबिश दी जा रही है। अभियान के अनुपालन में पुलिस द्वारा छिद्दरवाला के पास गश्त /चैकिंग के दौरान मुखविर से मिली सूचना के आधार पर लालतप्पड की ओर से आती वाहन संख्या- UK15- 4777 (EC0-SPORT) को रुकने का इशारा किया तो चालक डरकर गाडी को वापस की ओर मोडने लगा जिस पर पुलिस द्वारा शक होने पर तेजी से भागकर गाडी चालक को पकड लिया ।

news