साइबर क्राइम सैल जनपद देहरादून ने पीड़ित के खाते में लौटाये रु0 2,50,000/-(दो लाख पचास हजार रू0)
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आवेदक संजीव कुमार पुत्र विक्रम तोमर* द्वारा साइबर सैल कार्यालय में आकर शिकायती प्रार्थना पत्र बाबत दिनांक 02.04.2022 को इन्टरनैट बैंकिंग के माध्यम से अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर करने की प्रकिया के दौरान गलती से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में रु0 2,50,000/-( दो लाख पचास हजार रू0) चले जाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया गया।
आवेदक द्वारा बताया गया कि बैंक में शिकायत करने पर बैंक द्वारा असमर्थता जताते हुए साइबर सैल में सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया, जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल महोदय के नेतृत्व में जनपद की साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि का विवरण प्राप्त किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त धनराशि प्रतिपक्षी के बैंक ऑफ बडैादा मुम्बई के खाते में जमा हुई है। उक्त सम्बन्ध में उक्त बैंक ऑफ बडैादा मुम्बई से सम्पर्क किया गया तथा अन्य से भी सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा उक्त ट्रांजेक्शन की पुष्टि की गयी कि उनके बैंक के खाते में रु0 2,50,000/- की धनराशी प्राप्त हुई है, जो उनकी नहीं है।
उक्त धनराशी के वापसी के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक ऑफ बडैादा मुम्बई के मैनेजर से पत्राचार किया गया तथा तथा आवेदक उपरोक्त की रु0 2,50,000/- की सम्पूर्ण धनराशी को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी, जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुके हैं । पीड़ित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है। सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है, जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।