May 25, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

राजधानी देहरादून में अतिक्रमण पर आखिरकार नगर निगम का चला डंडा

देहरादून: राजधानी देहरादून में अतिक्रमण पर आखिरकार नगर निगम का डंडा चल ही गया। राजधानी की मुख्य सड़कों समेत व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर किये गए अतिक्रमण को निगम की टीम ने हटाया। आज देहरादून में इनमुल्लह बिल्डिंग,प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक,पटेल नगर माज़रा क्षेत्र आदि जगहों से रोड किनारे खड़ी रेहड़ी ठेलियों को जब्त किया गया।

साथ ही कई जगहों पर व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर सामान आदि रखकर उसपर अतिक्रमण किया गया था जिसको निगम की टीम ने खाली कराया वही चेतावनी दी कि भविष्य में किसी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस दौरान कई जगह निगम की टीम की अतिक्रमणकारियों के साथ नौंक झोंक भी हुई।

news