चमोली। 27 मई 2022 को सुरेन्द्र सिंह द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पुत्री मेरे घर से बगैर बताए कहीं चली गई है। हमने सब जगह तलाश कर लिया है आपसे निवेदन है कि आवश्यक कार्रवाई करें| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा_अपराध_संख्या-19/22 धारा- 363 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणो की निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर के द्वारा युवती की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा युवती की तलाश एवं बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले अभियुक्त के संबंध में जानकारी करते हुए युवती के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं युवती की सकुशल बरामदगी हेतु गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया सर्विलांस की सहायता ली गई जिसके पश्चात दिनांक 28 मई 2022 को अभियुक्त सुहेब आलम पुत्र रईस निवासी नेतानगर पट्टी सुल्तानपुर जिला उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गोपेश्वर के सामने प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया व युवती को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।