May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हेली सेवा के नाम पर कई तीर्थयात्रियों से ठगी की शिकायतें

रुद्रप्रयाग: हेली सेवा के नाम पर कई तीर्थयात्रियों से ठगी की शिकायतें आ रही हैं। से में अगर आप भी केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं और हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग करा रहे हैं तो बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें क्योंकि आपकी एक गलती से आपका हजारों का नुकसान हो सकता है। अब तक कई लोग फर्जी टिकट बुकिंग का शिकार हो चुके हैं। फर्जी टिकट बुक करने वाले धोखेबाज एडवांस के नाम पर मोटा पैसा वसूल लेते हैं और फर्जी टिकट बुक करके लोगों को बेवकूफ बना देते हैं।

उसके बाद वह गायब हो जाते हैं। अब फाटा से केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर यात्रियों से 90 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित मनोज लाल निवासी रायपुर ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने उनके ट्रेवल एजेंट मुकुल कोहली से 16 और 20 मई को फाटा से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करवाने के लिए कहा था।

news