विकासनगर। झूलापुल डाकपत्थर से साहिर हुसैन नाम के ब्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति द्वारा झूला पुल से शक्ति नहर में छलांग लगा दी और उसने अपना मोबाइल फोन और पर्स पुल पर ही छोड़ दिये हैं,कुछ दूरी तक वो नहर में तैरता रहा फिर लापता हो गया था, इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ ,जल पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर पर्स को चैक किया तो एक आधार कार्ड विक्रम पुत्र राज सिंह निवासी -कलरी सरसावा सहारनपुर उत्तरप्रदेश मिला उक्त आधार कार्ड वाले पते पर इस सम्बंध में पता किया तो विक्रम के परिजनों ने बताया कि सुबह ही विक्रम ने घर अपनी पत्नी से बात की थी और कह रहा था कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई अच्छे से कराना, परिजनों को उक्त सम्बन्ध में सूचित कराया गया है, तथा शक्तिनहर में स्थानीय पुलिस द्वारा sdrf, जल पुलिस की मदद से शव की तलाश की जा रही है।
News 24 x 7