December 27, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नदियों के किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले वन गुजर्रो का बरसात के लिए दिए आवश्यक निर्देश

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा मानसून के दृष्टिगत पूर्वानुमान लगाया गया है कि मानसून समय से पूर्व आ सकता है वर्षा ऋतु के दौरान विगत वर्षों में थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाली नदियों के किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले वन गुजर्रो का बरसात के मौसम में अचानक नदियों में पानी आ जाने से काफी नुकसान हुआ है।

जिस के दृष्टिगत आज थाना सहसपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा चार टीमें रामपुर , लक्ष्मीपुर चांणचक, सभावाला , ढाकी, खुशहालपुर , बैरागीवाला , धर्मावाला , केदारवाला क्षेत्र में बहने वाली आसन नदी , शीतला नदी , सोरना नदी मैं झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले वन गुर्जरों को थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा आगामी मानसून के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत पढ़ने वाली नदियों के किनारे अपने अस्थाई डेरा बनाए हुए वन गुर्जरों को मानसून के दृष्टिगत अत्यधिक बारिश होने पर अचानक नदियों मे पानी आ जाने के कारण उनको तथा उनके मवेशियों को कोई हानि ना हो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सभी को उक्त जनहानि से बचाव के दृष्टिगत पूर्व से ही नदी किनारे का स्थान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने हेतु बताया गया।

news