December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

शहर के अन्दर सवारी वाहनों की मनमानी अब पड़ेगी भारी

शहर के अन्दर सवारी वाहनों की मनमानी अब पड़ेगी भारी

 

देहरादून। शहर के अन्दर विभिन्न सवारी वाहन जैसे सिटी बस /विक्रम / ऑटो /मैजिक / ई- रिक्शा आदि द्वारा मार्गों पर कहीं भी रूक-रूक कर सवारियों को बैठाना व उतारने से ट्रैफिक का चलता फ्लो बाधित हो रहा है, यह स्थिति तब है जब यात्रा सीजन अपनी चरम सीमा पर चल रहा है, ऐसी स्थिति में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ तथा सुगम बनाएं रखने हेतु अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में शहर के अन्दर इन सवारी वाहनों के निर्धारित स्टॉपेज के अलावा अन्यत्र खड़े पाये जाने के विरूद्ध क्लैम्प की कार्यवाही किये जाने हेतु सभी यातायात /सीपीयू के चालानकर्ताओं को निर्देशित किया गया है।

इस सम्बन्ध में यातायात पुलिस द्वारा शहर अन्तर्गतदिनांक 09/06/2022 से 10/06/2022 तक 14 सिटी बस व 55 विक्रम /ऑटो / ई- रिक्शा वाहनों के इस प्रकार खड़े पाये जाने पर उन पर क्लेम्प की कार्यवाही की गई।

news