December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दोस्त को चाकू मारने वाले तीन गिरफ्तार

देहरादून: साथी को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गत दिवस प्रेमनगर क्षेत्र के स्मिथनगर में बॉबी सूद को उसके ही साथियों द्वारा चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। देर रात घायल की पत्नी नीलम सूद ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दोपहर डेढ़ बजे अरुण कुमार उर्फ डीके अपने साथियों दीपू, विक्रम कटृर और भुप्पी के साथ में मिलकर उसके पति बाबी सूद को स्मिथनगर चौक पर मारा पीटा और जान से मारने की नीयत से उसके गले में धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की पत्नी ने बताया कि उसके पति को एक ई रिक्शा चालक अधमरी अवस्था में घर लाया गया। वह अपने पति बाबी सूद को तुरन्त प्रेमनगर सरकारी अस्पताल ले गई जहां पर डाक्टर ने उन्हें हाई सेन्टर रेफर कर दिया। वह अपने पति को लेकर दून अस्पताल पहुंची। वहां पर डाक्टर ने उसके पति के गले का आपरेशन कर दिया। उनकी हालत काफी खराब है, यह बातें उसको पति ने बताई थीं। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर अरुण कुमार उर्फ डीके पुत्र तिलकराज निवासी स्मिथनगर, प्रदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र बलवंत सिंह निवासी प्रेमनगर व विव्रदम सिंह बिष्ट उर्फ कट्टर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी शिवपुरी कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि भुप्पी अभी फरार है।
news