हरिद्वार: थाना सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान महिंद्रा कंपनी के पास से चोरी की योजना बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से हथौड़ा, पेचकस, छैनी, प्लास आदि सामान बरामद किया गया है।
आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सौरव पाल पुत्र राजेंद्र पाल, डिंपल उर्फ अक्षय पुत्र निहार सिंह, सन्नी पुत्र रविंद्र, अभिषेक पुत्र रूकम सिंह निवासी गढ़ मोहम्मदपुर जट्ट कोतवाली मंगलौर बताए हैं। पकड़े गए दो आरोपित अभिषेक और सन्नी के खिलाफ पहले भी झबरेड़ा थाने में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं।
News 24 x 7