December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

वायरल केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी पत्र मामले में मुकदमा दर्ज

देहरादून: जेड सिक्योरिटी को लेकर सोशल मीडिया पर गृह मंत्री के लेटर पत्र वायरल होने को लेकर सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राधा रतूड़ी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया है। सोशल मीडिया में चल रहे इस फर्जी लेटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि पीआईबी की फेक्ट चेक ने भी इस पत्र को फर्जी पाया गया है। एसटीएफ उत्तराखंड में सोशल मीडिया इंटरवेंशन कार्यरत है। जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं गलत सूचना प्रसारित होने पर तत्काल प्रभाव से विश्लेषण कर वैधानिक एवं उचित कार्रवाई करना। इस क्रम में आज सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल को एक पोस्ट प्राप्त हुई। इसमें गृह मंत्री के लेटरपैड पर एक संशय पैदा करने वाला पत्र लिखा गया था। इस पत्र की प्रथमदृष्टया जांच के उपरान्त प्रतीत होता है कि गृह मंत्री के पत्र का रूपांतरण कर इस प्रकार से समाज में कानून व्यवस्था बाधित करने के लोगों को भ्रामक सूचना प्रसारित की गई है। इस क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड की ओर से सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई प्रारम्भ की गई है।
news