December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हॉस्टल में विदेशी छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

मसूरी: मसूरी शहर के आवासीय स्कूल के हॉस्टल में शिक्षक ने विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा यूरोप के एक देश की रहने वाली है और इस स्कूल में 12वीं में पढ़ती है। इधरए शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मसूरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि तिब्बतन होम्स स्कूल के प्रिंसिपल ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर छेड़छाड़ की घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम स्कूल पहुंची और पीड़ित छात्रा से पूछताछ की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिक्षक सोनम शिरिंग गलत इरादे से उसके कमरे में घुसा और उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने पुलिस को बताया किए किसी तरह उसने शिक्षक से खुद को बचाया और स्कूल के स्टाफ को सूचना दी। कोतवाल ने बताया किए पुलिस ने छात्रा के आरोपों की शुरुआती जांच के बाद आरोपी सोनम शिरिंग पुत्र सन्डुप ;35 वर्षद्ध निवासी तिब्बतन सेटलमेंट टिकीलिंग सहस्रधारा रोडए देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया किए इस पूरे मामले की जांच महिला दारोगा पिंकी पंवार करेंगी।
news