नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि अगले माह देश में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे आयेंगे।
News 24 x 7