May 6, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,781 नए मरीज

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में पिछले कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से देखने को मिल रही है।

कल के मुकाबले आज देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,781 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 19 जून को 12,899 नए मामले सामने आए थे और 15 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।

news