April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बद्रीनाथ धाम में योग महोत्सव की धूम

देेहरादनू: बद्रीनाथ धाम में मंगलवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। धाम में मंदिर के सिंहद्वार प्रांगण पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति एवं पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में योग महोत्सव का आयोजन किया। पतंजलि योग पीठ की साध्वी देव श्रुति और योग गुरु कुंवर सिंह नेगी ने लोगों को योगाभ्यास कराया।

योगाभ्यास करने वालों में विद्यार्थी, मंदिर कर्मचारी, गढ़वाल स्काउट के जवान, एसडीआरएफ एवं पुलिस के जवान शामिल हैं। सिंहद्वार प्रांगण में बदरीनाथ मंदिर के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बीडी सिंह एवं नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी आदि ने योग किया।

news