May 10, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

राज्यपाल को अग्निपथ योजना का दिया प्रस्तुतीकरण

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेनि से मंगलवार को जी.ओ.सी. 14 रैपिड, मेजर जनरल जी.एस. चौधरी ने मुलाकात की। इस दौरान मेजर जनरल जी.एस. चौधरी ने राज्यपाल के समक्ष अग्निपथ योजना के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।

इस दौरान योजना की पृष्ठ भूमि, एक्शन प्लान व योजना से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का बड़ा मौका है। अग्निपथ योजना देश एवं देश की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की और बड़ा कदम है। अग्निपथ योजना से सेना में आधुनिकता के साथ कई बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने राज्यपाल को योजना के सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

राज्यपाल ने प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से अग्निपथ योजना से भारतीय सेना में नौजवानों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा की सशस्त्र बलों के भीतर कौशल व आधुनिकता का विकास होगा। इसके साथ-साथ कईं बदलाव भी देखने को मिलेंगे जो सेना के हित में होंगे। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण के लिए अग्निपथ योजना महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस दौरान अपर सचिव स्वाति एस.भदौरिया,कर्नल विक्रान्त मेहता आदि उपस्थित रहे।

news