April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दबंगई दिखाने पर हरियाणा के पर्यटकों की पिटाई

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा कि स्थानीय व्यक्ति की गाड़ी बैक करते हुए हरियाणा के पर्यटकों को लग गई। इतनी सी बात पर हरियाणा के पर्यटकों ने स्थानीय व्यक्ति की धुनाई कर दी। लेकिन जब इस बात की भनक स्थानीय व्यक्ति के आस पड़ोस वालों को लगी तो छह से ज्यादा लोगों ने हरियाणा के पर्यटकों की पिटाई कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

मामले के मुताबिक रोड़ी बेलवाला क्षेत्र की मारपीट का वीडियो बुधवार सुबह से वायरल हो रहा है, जिसमें पहले एक पक्ष के तीन लोग एक कार सवार युवक को पीटना शुरू करते हैं। इसी दौरान आसपास मौजूद पुरुष व महिलाएं पहले उस युवक को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब मारपीट करने वाले नहीं मानते तो फिर स्थानीय लोग उनकी धुनाई शुरू कर देते हैं। धुनाई होता देख मारपीट कर रहे तीनों युवक मौके से फरार हो जाते हैं।

यह वायरल वीडियो मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। यह घटना रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में घटित हुई। जहां हरियाणा के तीन युवक सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे थे। इस दौरान एक स्थानीय युवक की कार बैक करते हुए हरियाणा वाले युवक को छू गई। फिर क्या था, तीनों युवकों ने आपा खो दिया और कार चालक को कार से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद महिलाएं व पुरुष बुरी तरह पिट रहे कार चालक को बचाने आए तो हरियाणा के युवकों ने उन पर भी हावी होने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया और उल्टा उनकी ही पिटाई करनी शुरू कर दी। पिटाई होता देख तीनों युवक मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

news