हरिद्वार: पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने जैविक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मार्क एग्री जेनेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत परंपरागत कृषि विकास योजना के 50 कृषक सम्मिलित हुए। जिसमें उन्हे जैविक खेती, जैविक प्रमाणिकरण, बाजार व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। इस सत्र के पश्चात पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में स्थित हर्बल गार्डन भ्रमण कराया गया।
दोपहर सत्र में सभी कृषक को कृषि अनुसंधान परिसर में जैविक खेती हेतु पोषण प्रदान, रोग प्रदान इत्यादि का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही उनको मिट्टी की जॉच एवं धरती के डॉक्टर किट के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा जैविक खाद बनाने की व्यवहारिक विधि के बारे में अवगत कराया गया एव पतंजलि द्वारा किसानों की उपज की मार्केटिंग हेतु बनाई गई अन्नदाता ऐप के बारे में जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर मार्क एग्री जेनेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अश्वनी देशवाल, प्रोजेक्ट टीम ओवेश, हिमांशु एवं शुभम तथा किसानों ने पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट की टीम को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
News 24 x 7