हल्द्वानी: गांधीनगर में शनिवार देर रात दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पथरबाजी से मोहल्ले में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली कि गांधीनगर में दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव किया जा रहा है। बनभूलपुरा थाने से एसआई सादिक हुसैन समेत पुलिस टीम शिव मन्दिर गांधीनगर के पास पहुंची और मामले को किसी तरह शांत करवाया।
पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 27 निवासी प्रशान्त कुमार, उसका भाई अश्विनी कुमार, संजय उर्फ चीता और दूसरे गुट में इसी वार्ड के 21 वर्षीय अनुराग कुमार, रवि कुमार, अमृता आदि अन्य लोग एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे।
News 24 x 7