January 16, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार: बीते दिन नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 26 जून को थाने में तहरीर देकर बताया था कि ईद से पांच दिन बाद उसकी पुत्री को महफूज पुत्र फारूक निवासी काजी कॉलोनी ज्वालापुर डरा धमकाकर अपने साथ ले गया, जहां उसने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसके संभावित ठिकाने पर दबिश दी। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय मेें पेश करने की तैयारी कर रही है।

news