January 16, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

युवती को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार

ऋषिकेश: स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने, दो बार जबरन गर्भपात कराने, सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें युवती ने विनोद राणा पुत्र जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई जिला रुद्रप्रयाग ने उसे शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, दो बार जबरन गर्भपात कराने, सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी। इस मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपित को सोमवार को गुमानीवाला श्यामपुर से गिरफ्तार कर लिया।
news