देहरादून: आय से 500 गुना संपत्ति प्रकरण में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी रामबिलास यादव की पत्नी कुसुम बिलास और बेटा और बेटी को भी विजिलेंस ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है। रामविलास यादव की बेटी विदेश में रहती है।
निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति मामले में कई महत्वपूर्ण प्रमाण सुरक्षा इकाई को मिले हैं। रामविलास के खातों में भी लाखों रुपये की राशि जमा है जो बेहिसाब है। इसी संदर्भ में उनके परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। रामविलास ने कहा था कि उनके बैंक खातों व सम्पत्ति की जानकारी उनकी पत्नी रखती हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि विदेश में रहने वाली उनकी बेटी उन्हें रुपये भेजती है जिसकी जानकारी उनके पास है, जिसके कारण उन्हें भी समन जारी किया गया है। इन लोगों को संपत्ति के हिसाब किताब के साथ आने का निर्देश दिया है। इन लोगों ने भी कुछ समय मांगा है ताकि वह सही प्रकार से अपना जवाब दे सके।
गौरतलब हे कि गत दिनों निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। 14 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रामविलास की पत्नी और बेटा-बेटी को 26 जून को समन भेजा गया था और 27 जून को बुलाया था लेकिन उन्होंने और समय मांगा है। अब उन्हें 29 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।
News 24 x 7