December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बहू ने ससुर को जड़ा थप्पड़, जेठ ने बहू और उसकी बच्ची को पीटा

नैनीताल: परिवारों में सामाजिक मर्यादाओं का बुरी तरह से ह्रास हो रहा है। नगर में बीते 24 घंटे में दो घटनाएं इसका प्रमाण हैं। नगर के मल्लीताल निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू पर और एक व्यक्ति ने अपने बेटे और उसके ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल निवासी चम्पा भाकुनी नाम की बुजुर्ग महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका बेटा रानीखेत रहता है जबकि यहां घर पर वह अपने पति, बहू और दो पोतों के साथ रहती हैं। बहू रोज उससे और ससुर से मारपीट करती है। तीन दिन पूर्व 25 जून को तो उसने ससुर को थप्पड़ ही जड़ दिया था। दूसरे मामले में मल्लीताल निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अपने बड़े बेटे और उसके ससुरालियों पर घर में घुसकर छोटी बहू व उसकी छह माह की बच्ची को पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
news