January 15, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

डीएसबी परिसर के कैडेटों ने गुजरात के कैडेटों से किया संस्कृतियों का आदान-प्रदान

नैनीताल: एनसीसी के प्रशिक्षण के एक भाग के रूप में डीएसबी परिसर नैनीताल की 79 यूके बटालियन के 19 कैडेटों ने सीनियर कैडेट गोकुल नेगी और मनीषा आर्या के नेतृत्व में चंबा गढ़वाल में आयोजित ईबीएसबी यानी एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में भाग लिया। इस शिविर के माध्यम से यहां के कैडेटों ने गुजरात निदेशालय के कैडेटों के साथ परस्पर वार्तालाप कर उनकी संस्कृति को जाना तथा अपनी संस्कृति के बारे में उन्हें बताया। इस शिविर में नैनीताल ग्रुप को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें इंटर ग्रुप बास्केटबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, वाद-विवाद और व्याख्यान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान एवं एनआईएपी यानी राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रम में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
news