January 15, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पिथौरागढ़ निवासी नेहा जोशी ने किया राज्य का नाम रोशन, यूपीएससी की परीक्षा में 19 वी रैंक की हासिल

देहरादून: यूपीएससी परीक्षा में राज्य का नाम रोशन करने वाली नेहा जोशी ने राज्य में ही सेवा देने की इच्छा जाहिर की है। पिथौरागढ़ निवासी नेहा जोशी ने यूपीएससी की परीक्षा में 19 वी रैंक हासिल की है जिसके बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में उत्तराखंड राज्य को ही चुना है और उत्तराखंड राज्य में सेवा करने की बात कही है। नेहा जोशी ने कहा कि वह राज्य में महिलाओं के उत्थान के लिए , स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए और दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए काम करना चाहती है उन्होंने कहा कि उनका प्रशासनिक सेवाओं में जाने का भी यही उद्देश्य था और आज उन्हें जो मौका मिलेगा उसमें हुआ उत्तराखंड राज्य में ही अपनी सेवाओं के जरिए जनता को विकास की योजनाओं से जोड़ना चाहती हैं ।
news