December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

भतीजी को भगा ले गया चाचा

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में एक कलियुगी चाचा अपनी ही भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी की मां ने कनखल थाने में आरोपित चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। जगजीतपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहाकि उत्तर प्रदेश के बड़ौत जिला बागपत निवासी उसका देवर गौरव पिछले डेढ़ माह से उनके साथ रह रहा था। महिला का आरोप है कि 30 जून की रात वह उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। महिला ने पहले तो अपने स्तर पर बेटी को तलाश किया। जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को शिकायत दी। कनखल थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित व किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों को ढूंढ कर लिया जाएगा।
news