January 16, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बदरीनाथ के पास वाहन खाई में गिरा.दो लोगों की मौत, तलाश जारी

जोशीमठ: बदरीनाथ धाम के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार रात करीब 11ः30 बजे बदरनीथ धाम से लगभग चार किलोमीटर दूर हुआ। मृतकों में महिला कांस्टेबल प्रेमलता भी हैं। प्रशासन को इस हादसे की सूचना सुबह मिली। यह जानकारी बदरीनाथ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र रावत ने दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र रावत के मुताबिक रात को महिला कांस्टेबल प्रेमलता, एक अन्य महिला और एक पुरुष के साथ धाम से नीचे की ओर वाहन से निकलीं। रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अभी तक दो शव निकाले जा चुके हैं। गहरी खाई, चट्टान और बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
news